About

About us- हमारे बारे मे!

 

ajartifex में आप सभी का स्वागत है । जैसे की सर्वप्रथम आप सब के मन में ये सवाल आ रहा होगा की आखिर इस वेबसाइट का नाम ajartifex क्यों है ? इसका क्या मतलब है? , तो मै आप को बताना चाहूँगा की artifex एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ होता है, आर्टिस्ट,ऑथर, और aj मेरे नाम का प्रथम दो अक्षर है, मेरा नाम है अजय सिंह | इस वेबसाईट में हम आप लोगों को Hobby, Motivational Tips and tricks,poetry,story, travel, biography  के बारे में रोचक और ज्ञान परक तथ्य पूरे भारत में और इससे बाहर के देशों में प्रदान करने की कोशिश करते हैं ।

साथियों! जब मैंने अपनी इस वेबसाईट को बनाने के बारे में विचार किया तो एक  मेरे मस्तिष्क में आया की मैं एक ऐसी वेबसाईट बनाऊँ जिसमें मैं अपने जानकारी, अपनी कला  और अनुभव को ऑनलाइन ही शेयर करूँ। इसकी भाषा भी हिन्दी में ही हो क्योंकि हम अपनी मातृ भाषा से ज्यादा अच्छी तरह से एक दुसरे से अपने विचारो का आदान प्रदान कर सकते है जिसकी वजह से एक दुसरे से जुड़ाव और लगाव सा जल्दी और अच्छी तरह से  हो जाता है |

मै अपनी पूरी कोशिश करूँगा की आप सभी को मेरे लेख ज्ञान और ख़ुशी मिले |

मेरा स्लोगन ही है की ” living good life” , इस वेब साईट मे मै वही सब पोस्ट करूँगा जो मेरे पाठको को ख़ुशी दे |

लेकिन मेरी इस मेहनत को ढेर सारा प्यार और सहयोग आप लोगों से मिलता रहेगा तो मुझे बहुत खुशी मिलेगी । क्योंकि जब आप लोगों का प्यार और सहयोग मिलता रहेगा तो मैं और नई नई जानकारियाँ आप तक पहुंचाता रहूँगा ।

मैं कोशिश करूंगा की रोज नए नए ज्ञान आप लोगों तक  पहुंचाता रहूँ ।  अगर आप लोगों को के मन में कोई प्रश्न या सुझाव हो तो जरूर बताएं हम उसको अपने लेख में जोड़ेंगे ।

धान्यवाद !